सागर I एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के अंतर्गत एसडीएम रहली गोविंद दुबे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के संग अपनी मां गायत्री दुबे के नाम पौधारोपण किया एवं कराया। एसडीएम गोविंद दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार ”एक पेड़ अपनी मां के नाम“ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज हमने अपने जन्मदिन के अवसर पर कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के माध्यम से कार्यालय परिसर में पौधारोपण कराया एवं संकल्प लिया कि लगाए गए सभी पौधों को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाएगा। उन्होंने पौधा रोपण कर वायुदूत (अंकुर) एप पर सेल्फी भी ली। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश पांडे, अनिल अहिरवार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
