एक पेड़ माँ के नाम अभियान में सहभागिता हेतु प्रतिभागी वायुदूत(अंकुर) एप के माध्यम से मोबाइल नंबर ओटीपी द्वारा वेरिफिकेशन कर सकते हैं। वेरिफिकेशन के उपरांत नया वृक्षारोपण पर क्लिक करें और उपलब्ध सूची में से पेड़ की प्रजाति का चयन करें प्रजाति उपलब्ध न होने पर अन्य (others) को चुने तथा रोपित की जाने वाली प्रजाति का नाम अंकित करें, रोपित पौधों की संख्या दर्ज करें और रोपित पौधे का फोटोग्राफ एप के माध्यम से अपलोड करें।
वृक्षारोपण के स्थल की जानकारी देने हेतु Plantation Site Information को चुने, वृक्षारोपण की फोटो देखने अथवा दूसरा फोटोग्राफ अपलोड करने के लिए 30 दिनों पश्चात वृक्षारोपण प्रगति (Second Photo Capture) पर क्लिक करें। एप के माध्यम से द्वितीय फोटोग्राफ अपलोड करने के उपरांत एप से सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करें।
प्रतिभागियों को वायुदूत (अंकुर) एप के माध्यम से ही पौध रोपण के फोटोग्राफ खींचकर अपलोड करना होंगे। उपरोक्त एप गूगल प्लेस्टोर और एपल स्टोर पर से डाउनलोड की जा सकती हैं यह एप नेटवर्क ने होने की स्थिती में ऑफलाइन भी उपयोग की जा सकती है बाद में जब नेटवर्क उपलब्ध होगा तो फोटोग्राफ स्वतः ही एप पर अपलोड हो जावेगा।
#vayudoot ankur app