देवरी I एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत देवरी विधायक ब्रज बिहारी पटेरिया द्वारा वन परिक्षेत्र केसली में पौधा रोपण किया गया , साथ ही वन सुरक्षा के सम्बंध में लोगो को समझाइश भी दी । पटेरिया द्वारा प्रतीकात्मक रूप से वन परिक्षेत्र केसली अंतर्गत किए जा रहे क्षतिपूर्ति वनीकरण रकवा 16.50 हेक्टेयर का लोकार्पण भी किया। साथ ही वन संरक्षण पर जोर दिया, रेंजर केसली श्री सर्वेश सोनी द्वारा परिक्षेत्र अंतर्गत वन सुरक्षा एवं विकास सम्बन्धी गतिविधियों की जानकारी दी गई।
