जिला स्तरीय रोजगार मेला 1 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज तिली रोड सागर में आयोजित किया जाएगा। जिला उद्योग विभाग की महाप्रबंधक मंदाकिनी पांडे ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के उदेश्य से क्रेन्द्र एवं राज्य शासन की स्वरोजगार मूलक योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति वितरण पत्र प्रदान किये जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में मुरैना जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।
