istockphoto 1310407793 612x612 1 e1707457243717
शेयर करें

सबसे ज्यादा 22 चक्र में रहली और सबसे कम 17 चक्र में होगी बीना विधानसभा के मतों की गणना

विधानसभा चुनाव के तहत सागर जिले की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईव्हीएम पर डाले गये मतों की गणना 112 टेबिलों पर की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गये मतों की गणना के लिए 14-14 टेबिलों का उपयोग किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कार्य ने बताया कि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र की जो चक्रवार गणना होगी, उसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रहली के ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना 22 चक्र में, विधानसभा क्षेत्र बंडा की 21 , विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खुरई की 19, बीना के 17, सुरखी के 20, देवरी के 19 , नरयावली के 20 , एवं सागर के ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना 18 चक्र में होगी। उल्लेखनीय है कि सोलहवीं विधानसभा के चुनाव के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बीना में 232 खुरई में 253 बंडा में 291 देवरी में 255 रहली में 300 , सुरखी में 271, सागर में 248 और नरयावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 168 इस प्रकार कुल 2118 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे । उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन की मतगणना के पूर्व डाक मत पत्रों की गिनती होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में एक गणना पर्यवेक्षक , सहायक पर्यवेक्षक ,एक माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहेंगे। मतगणना कक्ष में मीडिया कर्मियों के अवलोकन के लिए प्रवेश द्वार पर एक पीली पट्टी लगाई गई है पीली पट्टी के अंदर प्रवेश निषेध रहेगा पीली पट्टी से ही उनको मतगणना देखने की अनुमति होगी। सभी मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक चक्र की जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!