सागर । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत एचएसपी गंभीर गर्भवती माताओं के सुरक्षित प्रसव हेतु विकसित पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा चमेली चौक अस्पताल में किया गया।
इस अवसर पर श्याम तिवारी, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर संभाग डॉ. नीना गिडीयन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. जयंत, डॉ. अरुण शराब सहित समस्त चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता एवं अनेक माताएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
