सागर । एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीबीएमओ डॉ. आशीष जैन एवं एविडेंस एक्शन क्षेत्रीय समन्वयक हुसैन खान ने की। बैठक में आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता, बीसीएम रुचि श्रीवास्तव, बीपीएम सूफिया, बीईई जयकुमार सहित अन्य सहयोगी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के बारे में क्षेत्रीय समन्वयक हुसैन खान के द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया गया एवं गर्मियों की छुट्टियों के दौरान सभी बच्चों को आयरन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आशाओं को व स्कूल टीचरों को दिशा निर्देश दिए गए, सभी बच्चों को कम से कम दो माह के लिए आयरन फोलिक एसिड की गुलाबी एवं नीली गोलियां उपलब्ध कराने हेतु डॉ. आशीष जैन के द्वारा ब्लॉक स्टोर इनचार्ज चार्ज को निर्देशित किया गया एवं दवा वितरण हेतु कार्य योजना बनाकर बच्चों सहित संख्या के आधार पर आयरन की गोलियां उपलब्ध कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बीसीएम रुचि श्रीवास्तव के द्वारा सभी आशा कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द लक्ष्य के अनुसार आयरन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु बताया गया, और एवं वितरण के आधार पर भी सुफिया ब्लॉक प्रोग्राम कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा रिपोर्ट सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के दौरान सभी उपस्थित लोगों को एविडेंस एक्शन इंडिया के क्षेत्रीय समन्वयक हुसैन खान के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आयरन की उपलब्धता रहे बस सभी बच्चों को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केदो में वितरण किया जाए, कार्यवाही के संबंध में अनुभागी अधिकारी महोदय को भी सूचित किया जाए, एवं कम से कम तीन माह में एक बार एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की अनुभागीय अधिकारी के अध्यक्षता में बैठक ब्लाक स्तर पर सुनिश्चित की जाए जिसमें महिला बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग का स्वास्थ्य विभाग तीनों की उपस्थिति होना अनिवार्य होगी।
हुसैन खान के द्वारा कार्यक्रम की समीक्षा में बताया गया कि एनीमिया की भयावता को कम करने के लिए सभी बच्चों को आयरन वितरण करना व उसका सेवन करना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा की स्थिति में हम बच्चों को कमजोर करते चले जाएंगे, इसलिए बहुत आवश्यक है की प्रति सप्ताह आयरन का सेवन अवश्य किया जाए, जागरूकता हेतु आशाओं को निर्देशित किया गया की दीवार लेखन नारा लेखन एवं अन्य जो भी सामग्री जिला व ब्लॉक की तरफ से उपलब्ध कराई जाए।