सागर । मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी के निर्देशन में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के अधिकारी के प्रयासों से अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम धीरे धीरे हो रहा सफ़ल। महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से कार्यक्रम को सफल बनाने के आई एफ ए की खुराक निरंतर दी जा रही।
जिले को एनीमिया मुक्त भारत बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरी जिला टीकाकरण अधिकारी ब्लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे इसी के संबंध में राज्य स्तर से व्हीसी के माध्यम से समीक्षा की गई जिसमें सागर जिले की प्रगति को लेकर संतोष जताया गया और आगे भी लगातार प्रगति बनाए रखने के लिए सभी को निर्देशित किया गया।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा लगातार जिले स्तर पर समीक्षा की जाती रही हैं एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठकों में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को प्राथमिकता स्वरूप देखा जा रहा है, जिससे पहले की अपेक्षा अब एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में काफी सुधार आ रहा है, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत गर्मियों की छुट्टी में सभी बच्चों को आयरन की गोलियां उपलब्ध कराई गई हैं, और माता-पिता अभिभावकों को यह संदेश दिया गया है की छुट्टियों के दौरान बच्चों को प्रति मंगलवार को आयरन की गोली जरूर खिलाते रहे एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर अपने सभी बच्चों को 6 माह से 5 वर्ष तक के प्रति मंगलवार और प्रीति शुक्रवार को आयरन की खुराक आंगनबाड़ी के माध्यम से जरूर दिलाते रहे, और समय-समय पर कार्यक्रम में आवश्यक सुधार के लिए विशेष फीडबैक दिए जा रहे हैं।