सागर I पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर द्वारा आज नवीन आपराधिक अधिनयम विषय पर पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के परिसर में चल रहे एन सी सी कैम्प के कैडेट के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया I जिसमे एन सी सी के 500 कैडेट एवं आर्मी के अफसर शामिल हुए जिन्हें नए कानूनों एवं साइबर अपराध और बच्चों के विरुद्ध अपराधों की जानकारी दी गई I पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा द्वारा बनाई गई शार्ट फिल्म अब न बचोगे बच्चू का प्रदर्शन भी कराया गए एवं साइबर सुरक्षा से सम्बंधित वीडियो भी दिखाए गए |
