सागर| 7 म. प्र. बालिका बटा एन सी सी कार्यालय में ले. नेहा जैन जो कि एस व्ही एन यूनिवर्सिटी सागर के सहयोगी एन सी सी अधिकारी हैं उन्हें कैप्टन का रैंक लगाया गया एवं 24 नवम्बर 2023 को एन सी सी दिवस को डी जी कमेंडेशन कार्ड के पुरस्कार की घोषणा की गई थी जो आज प्रदान किया गया।
यू ओ रिया राजपूत गर्ल्स पी जी कॉलेज सागर की एन सी सी कैडेट एवं एस यू ओ रिया अहिरवार शासन कला एवं वाणिज्य कॉलेज सागर की एन सी सी कैडेट जिसने आर डी सी २०२४ में कर्तव्य पथ दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें एन सी सी निदेशालय म.प्र. एवं छ. को प्रस्तुत किया। महाविद्यालय द्वारा कैडेट के सरहायनी कार्य की प्रशंसा की गई एवं पुरुस्कृत किया गया। 7 म.प्र. बालिका बटा एन सी सी सागर के कमान अधिकारी कर्नल आदित्य जे पाल द्वारा प्रशंसा पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।
