ड्राइंग
शेयर करें

सागरI शा.म.ल.बा.उ.मा.वि.क्र.- 01 सागर में एन.सी.सी. दिवस समारोह के उपलक्ष में ड्राइंग बनाकर देशभक्ति का संदेश दिया प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर 7 MPG.BN के कमांडिंग ऑफिसर का प्रतिनिधित्व सूबेदार मेजर सतीश कुमार ने किया साथ में हवलदार रिक बहादुर भी उपस्थित रहे। सूबेदार मेजर ने अपने उदबोधन द्वारा कैडेट्स को साहस व निर्णय लेने की क्षमता के बारे में बताया। इस अवसर पर शाला प्राचार्य विनय कुमार दुबे और उप प्राचार्य डॉक्टर वंदना खरे, व्याख्याता मंजू जैन, शीतल चंद्र जैन, निर्मला उदैनिया, पी. के. पांडे शिक्षक व समस्त शाला शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे, प्राचार्य विनय कुमार दुबे ने अपने संबोधन में कैडेट्स को एन.सी.सी. का महत्व बताते हुए कहा कि एन.सी.सी. अनुशासित रहना व व्यक्तित्व विकास सिखाता है । कार्यक्रम में 90 कैडेट्स उपस्थिति रही मार्गदर्शन शाला ANO प्रथम अधिकारी स्मिता मिश्रा द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन एन.सी.सी. गीत द्वारा हुआ।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!