सागर। एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा किसानों से धोखाधड़ी करने के मामले सामने आते रहे हैं ऐसा ही एक मामला खुरई तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम तलापार से सामने आया है।

जहां से किसान हरिशंकर कुर्मी ने कलेक्टर कार्यालय आकर इसकी शिकायत की है शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि दिनांक 21 मई 2025 को एमपी स्टेट एग्रो इंडस्टरीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड से रसीद व और पूरे पैसे जमा कर दिए लेकिन सहकारिता द्वारा कृषक को खाद की बोरियां नहीं दी गई कृषक ने कुल 35 बोरी खाद के लिए पैसे जमा किए जिसकी रसीद लेकर सहकारिता केंद्र के चक्कर काट रहा था जहां के कर्मचारी विमलेश खटीक ने उसके साथ अभद्रता की और उसे वहां से भगा दिया। किसान का कहना है कि ना तो मुझे खाद उपलब्ध कराई गई और ना ही मेरे पैसे वापस दिए गए हैं।