सागर I एसडीएम विजय डेहरिया शासकीय हाई स्कूल मेनपानी पहुंचे जहां उन्होंने शिक्षक की भूमिका अदा करते हुए कक्षा 9वीं एवं 10वीं में अलग-अलग विषय की कक्षाओं का अध्ययन कराया। उन्होंने कक्षा दसवीं में गणित एवं कक्षा नवमी में हिंदी विषय का अध्ययन कार्य कराया एवं विद्यार्थियों से प्रश्न भी किए।
उन्होंने कक्षा नवमी एवं दसवीं में उपस्थिति की सराहना की। एसडीएम डेहरिया ने कक्षा दसवीं में गणित विषय के विभिन्न सूत्र भी पूछे जिनका उत्तर विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ दिया। उन्होंने शाला परिसर में संस्था की प्राचार्या श्रीमती अंजू श्रीवास्तव, स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ पौधरोपण किया और कहा कि आप सभी एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगायें। पौधे हमेशा हमें नया जीवन देते हैं इसलिए हमें पौधे अवश्य लगाना चाहिए एवं संकल्प लेकर उनका संरक्षण भी करना चाहिए। एसडीएम डेहरिया ने पटवारी को निर्देशित किया कि शाला परिसर एवं शाला की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, जिससे की बेदखली की कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पटवारी एवं संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
