जबलपुर। टैक्स बार एसोसिएशन जबलपुर म.प्र. के लोकप्रिय महासचिव एस.एस.ठाकुर को “आल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टैक्स प्रैक्टिशनर्स” { AIFTP } मुख्य कार्यालय मुंबई द्वारा निर्देशिका समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है l संस्कारधानी के टैक्स प्रैक्टिशनर्स और करदाताओं के साथ ही साथ जबलपुर का नाम भारत वर्ष में गौरवान्वित किया l
श्री ठाकुर व्यापारियों, कारोबारी और कई सामाजिक संगठनों की बैठक और मंचों से जीएसटी, इनकम टैक्स और वित्तीय संबंधी सलाह के साथ ही साथ बीमा क्षेत्र में भी काफी जागरूकता का काम करते हैं । संस्कारधानी में बहुचर्चित एडवोकेट और टैक्स सलाहकार के नाम से जाने और पहचाने जाते है l व्यक्तिगत या कार्यालय से जुड़ें व्यक्तियों के कारोबार से लेकर पारिवारिक सदस्यों की आर्थिक स्थिति से लेकर शिक्षा, स्वस्थ और भविष्य के लिए हमेशा ही चिंतित भाव रखते हुए महत्वपूर्ण सलाह देने में महारथ रखते हैं l आपकी कार्यशैली और प्लानिंग के अनेंको उदाहरण है उनमे से अभी हाल ही ने अपने एक क्लाइंट के परिजनों को माननीय न्यायालय से लगभग 92 लाख का मृत्यु दावा प्रकरण काफ़ी चर्चित रहा l
टैक्स बार एसोसिएशन में महासचिव पद पर रहते हुए प्रदेश,देश और विदेश में टैक्स सेमिनार, सम्मेलन और वेबिनोर में शिरकत कर संस्कारधानी जबलपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए जबलपुर को जोड़ कर कार्यप्रणाली को समझने और तुलना करने के दृष्टिकोण से भी श्री ठाकुर द्वारा महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं। हाल ही में एक नेशनल सेमिनार जबलपुर में कराया गया था जिसमे पुरे भारत से कर विशेषज्ञों के विद्वान एकत्रित होकर संस्कारधानी के टैक्स एडवोकेट, सीए, सलाहकारों, व्यापारी संगठनो, और व्यापारी बन्धुओं ने कर की बारीकीयों को जाना और आने वाली समस्यों और जटिलताओं का निराकरण किया l प्रतिनिधित्व और प्रयासों को देखते हुए पुरे भारत टैक्स संस्था “आल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टैक्स प्रैक्टिशनर्स” द्वारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और नियुक्त प्रदान की गई हैं l एस.एस.ठाकुर को सयोंजक नियुक्त होने की बधाईयाँ और टैक्स क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं l