IMG 20250819 WA0005
शेयर करें

सागर। दिनांक 16.08.25 को लगभग 3:30 बजे कुंती बाई लोधी निवासी शाहगढ़ अपने पति के साथ थाना गोपालगंज पहुंचीं और थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह कुशवाह को बताया कि राहतगढ़ बस स्टैंड से नाव मंदिर गोपालगंज आते समय उनका काले रंग का बैग ऑटो रिक्शा में छूट गया है। बैग में लगभग ₹90,000 नगद, सोने के दो कान के फूल, तीन पायल, एक मोबाइल व चाबियों का गुच्छा रखा हुआ था।

महिला की बात सुनकर थाना प्रभारी गोपालगंज ने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए महिला को कंट्रोल रूम भेजा और घटना की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा को दी। एएसपी महोदय ने त्वरित निर्देश दिए कि बैग का सुराग सीसीटीवी कैमरों की मदद से निकाला जाए।

उप निरीक्षक कंट्रोल रूम सागर आर.के.एस. चौहान ने अपनी टीम के साथ तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें साफ हुआ कि बैग ई-रिक्शा में छूट गया है और वाहन की पहचान हो गई। इसके बाद आरक्षक 837 दशरथ मालवीय एवं आरक्षक 1483 नेकराम कौशल को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने मोती नगर चौराहा एवं राहतगढ़ बस स्टैंड पर रिक्शे की तलाश की और मुखबिर सक्रिय किए।

लगातार प्रयासों के बाद 17.08.25 की सुबह से तलाशी अभियान चलाया गया और दोपहर लगभग 12 बजे ऑटो चालक राजू पटेल का पता चला। जब पुलिस राजू पटेल के घर पहुँची, तभी उसने अपने ऑटो में रखा बैग देखा। उसे बैग के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस की समझाइश पर उसने तुरंत बैग पुलिस को सौंप दिया।

बाद में गोपाल गंज पुलिस के साथ राजू पटेल मय ऑटो व बंद बैग के थाना गोपालगंज आए फरियादिया कुंती बाई लोधी को थाना प्रभारी की मौजूदगी में बैग सुपुर्द किया गया। महिला ने जांच कर पुष्टि की कि सारा नगद एवं आभूषण सुरक्षित हैं।महिला ने कहा कि उसकी बेटी अस्पताल में भर्ती है, जिसके इलाज हेतु वह इतनी बड़ी रकम लेकर चल रही थी। बैग वापस मिलने पर उसने थाना गोपालगंज पुलिस, कंट्रोल रूम पुलिस तथा ईमानदार ऑटो चालक का आभार व्यक्त किया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!