S scaled
शेयर करें

सागर । जब भी देश की बात आती है , देश पर संकट आता है तो हमारे देश का हर नागरिक अपनी सेना का हौसला बुलंद करने के लिए आगे आता है यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में आयोजित तिरंगा यात्रा के अवसर पर कही उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान आतंकवादी हरकतें करता रहा है हद तो तब हो गई जब पुलवामा में निर्दोष लोगों के लिए निशाना बनाया गया उस समय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था जवाब तो मिलेगा और हमारी सेना ने पाकिस्तान को चंद घंटों में ही घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया ।भारत के सैनिकों एवं हमारे देश की मातृशक्ति के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा पूरे देश में निकाली गई है ।अब यह नया भारत है जिसकी अखंडता एकता और संप्रभुता पर किसी ने आंख उठाई तो भारत पूरी ताकत से जवाब देने के लिए तैयार है हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक है ।उन्होंने कहा कि अभी ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ है अगर पाकिस्तान में कोई भी हरकत की तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 

इसी अनुक्रम में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सेना के पराक्रम और शौर्य को सम्मानित करने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। राहतगढ़ बस स्टैंड से प्रारंभ तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय, सेना के वीर जवानों की जय,जय हिंद, सेना के सम्मान में हम सब मैदान में,आवाज दो हम एक है … जयघोष की गूंज के साथ और बैण्ड पार्टी के देशभक्ति गीतों की ओजस्वी धुन के साथ प्रारंभ हुई। राहतगढ़ वासियों ने पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया।छोटे-छोटे बच्चे भी हाथों में तिरंगा लिए भारत माता का जयघोष करते दिखाई दिये पूर्व सैनिक, एनसीसी, स्काउट कैडेट्स, शिक्षकगण, सामाजिक,धार्मिक और व्यापारी संगठन, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने हाथों में तिरंगा थाम कर भारत माता की जय घोस से राहतगढ़ अनुगुंजित हुआ।

हजारों की भीड़ ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया बल्कि पाकिस्तान को साफ चेतावनी देते हुए आवाज बुलंद की। सेना के पराक्रम को नमन करने के लिए तिरंगे लहरा रहे थे। भारतीय सेना के शौर्य की गाथा जन-जन तक पहुंचाने और उनके सम्मान में बड़ी संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।तिरंगा यात्रा राहतगढ़ बस स्टैंड से प्रारंभ होकर विभिन्न राहतगढ़ नगर परिषद के समस्त वार्ड से होते हुऐ राहतगढ़ बस स्टैंड वापिस हुई। 

इस दौरान तिरंगा यात्रा का जगह जगह पर नागरिकों, व्यापारी, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। यात्रा के दौरान ठंडे पानी और छाछ के पैकिटों का वितरण किया गया। राहतगढ़ तिरंगा यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी राहतगढ़ मंडल अध्यक्ष प्रियंक तिवारी, सुरेंद्र रघुवंशी सहित समस्त वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी स्कूल के बच्चे शासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!