"कमिश्नर की अध्यक्षता में छतरपुर में विभागीय कार्यों की समीक्षा, आयुष्मान कार्ड और राजस्व प्रकरणों के समाधान के लिए निर्देश"
शेयर करें

सागर I कमिश्नर सागर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छतरपुर जिले के विकास कार्यों एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एडीएम मिलिंद नागदेवे, डिप्टी कमिश्नर विनय द्विवेदी सहित राजस्व अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम, सी.एम. हेल्पलाइन, आर.बी.सी. (6-4), लंबित विभागीय जांच (अप्राप्त प्रतिवेदन), जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, सीएम राईज विद्यालय, पीएमएवाय जी स्वीकृति एवं सर्वे, पीएमजीएसवाय फेस 4 की समीक्षा, सागर कबरई प्रोजेक्ट ललितपुर-सिंगरौली प्रोजेक्ट एवं केन बेतवा परियोजना के संबंध में समीक्षा की गई। 

कमिश्नर डॉ. रावत ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांतरण के लंबित प्रकरणों के निराकरण में गति लाए और सीमांकन प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर करें। उन्होंने कहा कि अभिलेख दुरुस्ती भी करें। साथ ही राजस्व संबंधित लंबित शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने बंटवारा के संबंध में प्रकरण लंबित होने पर बमनौराकला अंतर्गत संबंधित राजस्व अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना संबंधित भू अर्जन के प्रकरणों करने के निर्देश दिए। साथ ही केन बेतवा के भू अर्जन के लंबित प्रकरणों का 83 प्रतिशत भुगतान हो चुका है शेष का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। 

जल गंगा जल संवर्धन अभियान को समन्वय से सफल बनाएं; जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश

कमिश्नर ने जल गंगा जल संवर्धन अभियान को उत्तम योजना बताते हुए कहा कि है टारगेट कोे समन्वय के साथ पूर्ण करें। साथ ही अभियान को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।उन्होंने 70 वर्ष से अधिक उम्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में कम प्रगति होने पर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।कमिश्नर सागर ने जल निगम के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही बड़ामलहरा क्षेत्र में जल जीवन मिशन अंतर्गत घर घर पहुंच रहे पेयजल का जलकर जमा कराने के निर्देश दिए। 

पीएमएवाय जी प्रगति, पीएम ग्राम सड़क योजना क्रियान्वयन, उपार्जन अंतर्गत पंजीयन के सत्यापन, फार्मर रजिस्ट्रेशन प्रगति एवं उपार्जन केंद्रों पर कृषकों के लिए छायादार बैठने एवं पेयजल की व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने खाद के भंडारण व्यवस्था को शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बागवानी की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा टारगेट पूर्ण करें और 2 दिन में प्रगति लाएं।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!