सागर ।कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने संभाग के समस्त कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (समस्त) जिला पंचायत संभाग सागर, समस्त संभागीय अधिकारी एवं समरत आहरण एवं संवितरण अधिकारी संभाग सागर को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्देशित करते हुए कहा है कि विभाग के अधीन कार्यरत / सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वत्यों के भुगतान समय-सीमा में करें।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रतिमाह समय पर वेतन भुगतान के साथ-साथ उनके लंबित वेतन भत्तों, वेतनवृद्धियां, वेतन निर्धारण, सेवा सत्यापन, सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ / डीपीएफ पासबुक की द्वितीय प्रति प्रदाय करना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों, अर्जित अवकाश नकदीकरण, समूह बीमा योजना, ग्रेच्युटी, जीपीएफ/डीपीएफ / एनपीएस का अंतिम मुगतान, पेंशन प्रकरण लंबितीकरण की जानकारी, लंबितीकरण के निराकरण हेतु समुचित कार्यवाही कर कार्यवाही का प्रतिवेदन कार्यालय में पाक्षिक रूप से भिजवाएं।
उन्होंने कहा कि संभाग अंतर्गत विभिन्न विभागों में लगभग 400 से अधिक आहरण एवं संवितरण अधिकारी कार्यालय संचालित है किन्तु समीक्षा करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि केवल कुछ ही कार्यालयों के द्वारा अपूर्ण एवं अस्पष्ट जानकारी अंकित की गई है। साथ ही समय-समय पर संभाग में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उक्त विषय के संबंध में शिकायत/आवेदन पत्र भी समक्ष में प्रस्तुत किये जा रहे है, जो अत्यंत खेदजनक है। कमिश्नर ने कहा कि संभाग अंतर्गत विभागों के अधीन कार्यरत/सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान शासन के नियमानुसार समय सीमा में नहीं होने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी।
