सागर। सहानुभूति समयबद्धता ईमानदारी, लगन, पारदर्शिता के साथ कार्य करे एवं आपके कार्य से किसी की जिंदगी बदलने का कार्य हो सकता है साथ ही कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी के कल्याण, विकास के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त होगा। उक्त विचार कलेक्टर संदीप जी आर ने कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में कार्यालय की अधिकारी कर्मचारियों की बैठक में दिए इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर आरती यादव सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने फिर एक बार अभिनव पहल करते हुए कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियों के विकास कल्याण के लिए संयुक्त कलेक्टर आरती यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जो कि उनकी सभी प्रकार की समस्याओं एवं परेशानियों को समय सीमा में निराकरण करेंगी। कलेक्टर संदीप जी आर ने बैठक में सभी अधिकारी कर्मचारियों से उनकी प्रतिदिन की दैनिक कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं कार्यों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी कलेक्टर कार्यालय की एक अभिन्न अंग है आपके कार्यों से न केवल कलेक्टर कार्यालय की बल्कि संपूर्ण जिले की छवि प्रदर्शित होती है आप कलेक्टर कार्यालय में आने वाले सभी व्यक्तियों के साथ सहानुभूति पूर्वक ईमानदारी पारदर्शिता लगन के साथ पेश आए एवं उनके कार्यों को समय सीमा में पूरा करें। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहां की कार्यालय को स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए भी आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है आप सभी कार्यालय में एवं अन्य जगह भी वहां तंबाकू सिगरेट बीड़ी का उपयोग न करें एवं करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित करें जिससे कि आपका कार्यालय आपका घर जैसा स्वच्छ सुंदर बन सके। उन्होंने संयुक्त कलेक्टर को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर में तत्काल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया जाए एवं लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं जिसमें नीट, इंजीनियरिंग जैसी परीक्षाओं की पुस्तके उपलब्ध रहे हैं जिससे कि कार्यालय में बच्चे लाइब्रेरी में आकर अध्ययन कर सके और आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि सभी के स्वास्थ्य को देखते हुए समय-समय पर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं एवं उनके परिजनों का भी स्वास्थ्य परीक्षण लगातार कराया जावे उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में आने वाले किसी भी व्यक्ति को अकारण परेशान ना करें और उनका समय पर कार्य करें आपकी छोटी सी मेहनत एवं कार्य से किसी की जिंदगी बदल सकती है और उसका लंबे समय से लंबित कार्य को आप समय पर कर सकते हैं। उन्होंने सभी से कहा कि आप अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखें पौष्टिक भोजन का सेवन करें। आपकी पीड़ा हम सब की पीड़ा होगी आपकी परेशानी हमें बताएं उसको दूर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी कर्मचारी की आर्थिक देयकों को लंबित न रखा जावे और उनका समय सीमा में निराकरण कर भुगतान किया जाए इसी प्रकार मेडिकल बिलों का भी भुगतान समय सीमा में हो।
उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय में किसी भी प्रकार का टूटा-फूटा सामान स्टोर में ना रखें उसको तत्काल राइट आप करें उन्होंने कहा कि कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिए मार्गदर्शन हेतु समय-समय पर कलेक्टर कार्यालय की सभा कक्ष में आमंत्रित किया जाए एवं उनका मार्गदर्शन किया जाए उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित होवे एवं निर्धारित समय की उपरांत ही कार्यालय को छोड़े जिससे कि जिला कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों को समय सीमा में उनके कार्यों का निराकरण हो सके। कलेक्टर संदीप जी आर ने सभी अधिकारी कर्मचारियों से उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली और उनके निराकरण करने की तत्काल निर्देश भी दिए।