सागर I मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सभी जिलों के कलेक्टर कार्यालय सहित सभी विभागों के कार्यालयों में ई- ऑफिस प्रणाली लागू होना है। जिसकी शुरुआत कलेक्टर कार्यालय से शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने दिए हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि शासन के निर्देश अनुसार सभी कार्यालयों में ई ऑफिस प्रणाली लागू होना है जिसके तहत कागज का उपयोग सीमित होगा और कार्य करने में आसानी होगी तथा सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सकेंगे इस हेतु आवश्यक कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करें।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शासन के अधीनस्थ कार्यालयों और स्वायत्त निकायों में ई-ऑफिस मंच लागू करने की योजना शुरू की है। यह कदम सरकारी कार्यालयों में कागज़ रहित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है और यह ई-गवर्नेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ई-ऑफिस एक डिजिटल वर्कप्लेस समाधान है जो सरकारी कार्यालयों में कागज़ रहित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देता है। यह प्लेटफ़ॉर्म सुरक्षित और कुशल है, जो सरकारी कार्यालयों में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करता है। ई-ऑफिस को सरकारी कार्यालयों में समावेश करने से सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी ।
