स्मार्ट सिटी
शेयर करें

सागर । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में गुरुवार को कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की 34वी बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने निर्देशित करते हुये कहा की सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रिवेंन्यु मॉडल पर तैयार किये गये सभी प्रोजेक्ट्स द्वारा होने वाली आय से उक्त प्रोजेक्ट को और अपग्रेड करने हेतु परियोजना तैयार करें। सिटी स्टेडियम से मिलने वाले रिवेंन्यु से सिटी स्टेडियम में आवश्यक अन्य खेल सुविधाओं का विकास करें। यह अत्याधुनिक स्टेडियम राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की मेजवानी के लिए हर प्रकार से सक्षम रहे। उन्होंने बैठक में प्रस्तुत एजेंडा पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा की स्मार्ट सिटी के अन्य डायरेक्टर्स सागर की नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए ऐसे लाईट हॉउस प्रोजेक्ट्स का सुझाव दें जो अन्य शहरों में सफलता के साथ संचालित हैं। उन्होंने कहा की स्मार्ट सिटी की सभी प्रगतिरत परियोजनाओं की एक टाइम लाईन तैयार करें, इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द कम्प्लीट करने हेतु रुपरेखा का चार्ट बनाकर प्रस्तुत करें और सभी निर्माणाधीन कार्य निर्धारित टाइमलाईन पर पुरे करें।
सिटी स्टेडियम और खेल परिसर जैसी अत्याधुनिक खेल सुविधाओं से सागर शहर के युवा खिलाड़ी अपने पसंदीदा खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं सागर को खेल सिटी के रूप में विकसित करने की अपार संभावनायें हैं। शहर की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को खेल परिसर की खेल सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए योजना बनायें। अधिक से अधिक बच्चों को इन अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का लाभ मिलने से खेलों में बच्चों की रूचि बढ़ेगी और राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बड़े स्तर पर सागर से भी तैयार होंगे। उन्होंने कहा की स्मार्ट सिटी के एंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा शहर की मॉनिटरिंग को और बेहतर बनाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों से सतत संवाद स्थापित करें। सूचना का आदान-प्रदान त्वरित रूप से करें। स्मार्ट सिटी अंतर्गत अनुबंधित ऐसी एजेंसीज जिनके कार्यों में अनियमितता या लापरवाही पायी जा रही है उन्हें टर्मीनेट कर ब्लैक लिस्ट करें।

बैठक में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री, नबरून भट्टाचार्य, बिंदु नायर,  सूर्यनारायण झा अन्य डायरेक्टर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से सहित स्मार्ट सिटी सीएफओ हेमलता पटेल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल पूरनलाल अहिरवार, कंपनी सचिव रजत गुप्ता, आकांक्षा जुनेजा आदि उपस्थित रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!