सागरI कलेक्टर संदीप जी आर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 6 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। बैठक में प्रभारी अधिकारी राहत शाखा/राजस्व आंकिक/स्थापना शाखा/ए.एफ.सी./सी.एम. मानिट/भू अर्जन/नजारत शाखा/न्यायिक शाखा जिला सागर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, भू-अर्जन, अधीक्षक, भू-अभिलेख, तहसीलदार/अपर तहसीलदार/नायब तहसीलदार (समस्त), ई-गवर्नेंस मैनेजर, प्रबंधक, लोक सेवा प्रबंधन, रीडर टू कलेक्टर/अपर कलेक्टर, कमल सोनी, संभागीय सलाहकार, आर.सी.एम.एस पोर्टल सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
समीक्षा बैठक में आरसीएमएस प्रकरणों की न्यायालयवार समीक्षा, नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन, रामंधी प्रकरणों की न्यायालयवार समीक्षा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों की समीक्षा, न्यायालयवार अतिक्रमण के दर्ज, निराकरण एवं अर्थदण्ड वसूली का पत्रक, विशेष राजस्व अभियान, गिरदावरी, वसूली प्रकरण, आबादी सर्वे (स्वामित्व योजना) की समीक्षा, सीएम किसान की प्रगति की समीक्षा, शिकायत सी.एम. हेल्प लाईन./लोक सेवा गारंटी/जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही व निराकरण की समीक्षा, भू-अर्जन एवं भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा, रजिस्ट्री उपरांत नामान्तरण, राजस्व अधिकारी की टूर डायरी व भ्रमण दैनदिनी की जानकारी, पटवारियों की अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर किये गये कार्य की डायरी, कार्यालय कलेक्टर की विभिन्न शाखाओं के द्वारा प्रेषित किये गये पत्रों पर कार्यवाही की समीक्षा आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।