ज्योति शर्मा/सागर । कलेक्टर संदीप जी आर ने अभिनव पहल करते हुए जिले के दूरस्थ गांव के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं की जानकारी पहुंचाने एवं उनका लाभ ग्राम पंचायत, वार्ड , टोलो में शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के माध्यम से पहुंचाने के उद्देश्य से संपर्क व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए गए हैं। जिसमें ग्राम वासियों, वार्ड वासियों के मोबाइल नंबर व्हाट्सएप- संपर्क ग्रुप में जोड़े जा रहे हैं। इन ग्रुप्स के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन की लोक हितकारी योजनाओं एवं जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी जिले के दूरस्थ गांव के अंतिम व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके। इसके लिए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम स्तर ,वार्ड स्तर , पंचायत स्तर, टोला स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किए जाएं एवं समय-समय पर दिए जाने वाले आदेशों, निर्देशों को ग्रुप में शेयर किया जाए और सभी पात्र हितग्राही शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ समय सीमा में प्राप्त कर सकें।
कलेक्टर संदीप जी आर की इस पहल की सभी जिले वासियों ने सराहना की है एवं कहा है कि अब घर बैठे सभी जानकारी आसानी से मिल सकेगी और हम इसका लाभ भी समय सीमा में प्राप्त कर सकेंगे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि व्हाट्सएप के संपर्क ग्रुप में सभी विभागों के विभाग प्रमुख सहित फील्ड पर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। इन ग्रुप्स में सचिव, सहायक सचिव, पटवारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका , बी आर सी, जन शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को शामिल किया गया है।
