एसडीएम, नायब तहसीलदार, पटवारी ने गोवंश को भेजा गौशाला
सागर I कलेक्टर संदीप जीआर ने नई पहल करते हुए सागर जिले के मुख्य मार्गो को गोवंश से मुक्त करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का असर दिखाई देने लगा है देवरी नगर की मुख्य सड़क पर आवारा मवेशी को हटाने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुनव्वर खान ,नायब तहसीलदार राजाराम चौधरी ,चंद्रभान दीवान पटवारी रशीद खान, दयाशंकर दुबे संदीप पाठक द्वारा आवारा पशुओं को पड़कर उन्हें बीना गौशाला भेजा जा रहा है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुनव्वर खान ने सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने पालतू पशुओं को बांधकर रखें अन्यथा जुर्माने की कार्रवाई होगी वही आवारा पशुओं को पकड़वाने में भी सहयोग प्रदान करें। बताया कि सड़क पर आवारा पशुओं के कारण बरसात के मौसम में ज्यादा दुर्घटना होती है, ऐसी स्थिति में लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है कि वह सड़क पर आवारा पशुओं को न बैठने दें ताकि बड़ी दुर्घटनाएं रोकी जा सके। यदि पालतू पशु सड़क पर आता है तो इसकी जिम्मेदारी गोवंश मालिक की होगी। नगर की मुख्य सड़क एवं नेशनल हाईवे पर गोवंश को हटाने का कार्य अभियान के रूप में किया जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
