सागर । कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट आरती यादव ने उपायुक्त एसएस बघेल, तहसीदार संदीप तिवारी के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल लेहदरा नाका बड़ी नदी का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त साफ सफाई के साथ नाव, गोताखोर, हाईड्रोलिक मशीन, बेरीकेटिंग, फायर ब्रिगेड, एम्बूलेंसे, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। श्रीमती आरती यादव ने कहा कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे जिससे कि क्रम के अनुसार ही गणेश प्रतिमा का विसर्जन आसानी से सुगमता से किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार चकरा घाट पर भी नगर निगम के द्वारा ट्रेक्टर ट्रॉली से गणेश प्रतिमा को एकत्र कर पूरी श्रृद्धा, पूजा, अर्चना के साथ अनयत्र नदी में उनका विसर्जन किया जा सके। इसी प्रकार काकागंज में बनने वाले विसर्जन कुंड पर भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।
