मौके पर की जा रहीं हैं समस्याएं हल,फौती नामांतरण, बंटवारा, आयुष्मान कार्ड जैसे सभी कार्य हो रहे तत्काल
सागरI कलेक्टर संदीप जी आर जिले के सभी हितग्राहियों और नागरिकों की सुविधा के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। इसी दिशा में उन्होंने सभी एसडीएम तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वे कैंप कोर्ट अर्थात समस्या निवारण शिविर के माध्यम से गांव-गांव में शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करें।
कलेक्टर के आदेश अनुसार, बुधवार को देवरी ब्लॉक के पढ़रई बुजुर्ग, जैसीनगर के रिक्षाई, बंडा शाहगढ़ के रवारा, गढ़ाकोटा के चंदोला, राहतगढ़ के खेजरामाफी, नरयावली के चांदमऊ आदि विभिन्नतहसीलों में कैम्प कोर्ट/समस्या निवारण शिविर लगाए गए।
इन शिविर के माध्यम से मौके पर ही व्यक्तियों के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे राजस्व संबंधी कार्य सहित अन्य विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संबंधी कार्य भी किया जा रहे हैं। मौके पर ही हेल्थ कैंप लगाए जा रहे हैं, साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनवाए जा रहे हैं। सभी शिविर में बी-वन वाचन की प्रक्रिया भी की जा रही है, साथ ही फौत हुए व्यक्तियों के संबंध में त्वरित नामांतरण की प्रक्रिया की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अपनी समस्या का त्वरित निराकरण होने पर हितग्राहियों , नागरिकों ने सकारात्मक प्रक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसे शिविर जन सुविधा और समस्या के निराकरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे।
