लक्ष्य से अधिक धन राशि संग्रहण की राज्यपाल ने की सराहना
सागर । सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2023 के अवसर पर जिला-सागर के लिये निर्धारित लक्ष्य राशि से अधिक संग्रहण के लिये माननीय राज्यपाल द्वारा कलेक्टर के योगदान की सराहना की गई है एवं उन्हें प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी से सम्मानित किया गया है। उक्त प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौसेना) उपेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया (से०नि०) द्वारा कलेक्टर संदीप जी आर को भेंट की गई।
