सागर I विकासखंड सागर के ग्राम ढाना के अंतर्गत खांड़ एवं पिपरई में गत रात्रि में उल्टी-दस्त होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत प्राप्त होते ही कलेक्टर दीपक आर्य ने स्वास्थ्य एवं राजस्व अधिकारियों को तत्काल मौके पर रवाना किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर दीपक आर्य ने आज अधिकारियों के साथ ग्राम खांड़ एवं पिपरई पहुंचे जहां उन्होंने उल्टी-दस्त से प्रभावित व्यक्तियों से चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा, एसडीएम संदीप सिंह परिहार, तहसीलदार रोहित रघुवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय वर्मा, पीएचई के अधिकारी हेमंत कश्यप,चौरसिया सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक आर्य उल्टी-दस्त प्रभावित ग्राम खांड़ पहुंचे जहां उल्टी-दस्त होने की वजह ग्राम का कुआं पाया गया। उन्होंने तत्काल कुएं को खाली करने एवं उसमें दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ग्राम में स्कूल के पास स्थित बोरवेल से संपूर्ण ग्राम में पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जावे एवं बोरवेल के पानी की भी जांच करें। उन्होंने कहा कि ग्राम के सभी जलस्रोतों के जल की जांच करें एवं सभी में दवा का छिड़काव करें। उन्होंने ग्राम में बनाई गई अस्थाई अस्पताल का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने इलाज करवा रहे व्यक्तियों से चर्चा की। उन्होंने डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि जब तक स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में नहीं रहती तब तक यहां अस्थाई अस्पताल का काम करें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि ग्राम में दो एंबुलेंस, 24 घंटे डॉक्टर के साथ मौजूद रहे आवश्यकता पड़ने पर जिला चिकित्सालय में भेजें एवं जिला चिकित्सालय में अलग से बेड तैयार रखें। जिससे कि प्रभावित व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की, कि पानी को उबालकर पिएं एवं कोई भी शिकायत मिलती है तो तत्काल अस्थाई अस्पताल में आकर अपना इलाज कराएं एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।
