अनुकंपा
शेयर करें

छतरपुर/विन्द्रावन विश्वकर्मा

छतरपुर I कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले में श्रद्धांजलि अभियान चलाया जा रहा है। जिसके सार्थक परिणाम आ रहे है। इस अभियान अंतर्गत जिले के दिवंगत आमजनों के भूमि आदि के फौती नामांतरण किये जाते हैं। इसी अभियान अंतर्गत कलेक्टर जी.आर. के निर्देशन में दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने की तत्काल प्रक्रिया की जाती है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में छतरपुर जिला प्रशासन अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करने में उदाहरण बनकर उभरा है। जहाँ नई ऊर्जा और सकारात्मक संकल्पों की राह से अनुकंपा नियुक्ति की उम्मीद लगाए चेहरों पर खुशियां बिखर रहीं हैं। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले में अनुकंपा नियुक्ति के आवेदकों को बिना किसी परेशानी के आसानी से नियुक्तियां मिल रहीं है। साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया को बहुत ही आसान किया गया है, जिससे आवेदकों को बहुत ही कम समय में अनुकंपा नियुक्ति मिल रही है।

450098698 797149812567240 7126313732785089921 n

मंगलवार को श्रद्धांजलि अभियान में कलेक्टर जी.आर. ने आवेदक सुरक्षा त्रिवेदी निवासी लवकुशनगर को पटवारी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर दिवंगत शासकीय सेवक अमित कुमार त्रिवेदी को सच्ची श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा अनुकंपा नियुक्ति के आवेदक अरुण कुमार अहिरवार निवासी चंदला को पटवारी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर दिवंगत शासकीय सेवक विंद्रावन अहिरवार को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। कलेक्टर जी.आर. ने नियुक्ति पत्र सौंपकर अच्छा काम करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेवे एवं एएलआर आदित्य सौनकिया उपस्थित रहे। प्रशासन की संवेदनशीलता के चलते 38 आवेदकों को अनुकम्पा नियुक्ति मिल चुकी है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!