सागर/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित एमसीएमसी कक्ष का कलेक्टर दीपक आर्य ने निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 218 में बनाए गए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के दौरान उन्होंने वहां इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से संबंधित खबरों और पेपर कटिंग का ब्यौरा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष निगरानी रखें।
दीपक आर्य ने सोशल मीडिया के संबंध में निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पैनी नजर रखें। उन्होंने सागर जिले के लोकल यूट्यूब चैनल पर चलाई जाने वाले वाली खबरों के संबंध में निर्देशित किया कि ऐसे सभी चैनलों की भी लगातार मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए यह आवश्यक है कि पेड न्यूज जैसे मामलों पर कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी सदस्य सचिव सौम्या समैया, सहायक नोडल अधिकारी मनोज नेमा सहित कक्ष में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत दर्ज़- 242222, 203045
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने कंट्रोल रूम तथा कम्युनिकेशन कक्ष का भी निरीक्षण किया और कहा कि कंट्रोल रूम लगातार क्रियाशील रहेगा। उन्होंने बताया कि 242222 और 203045 नंबर पर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से नकद राशि व किसी भी तरह के उपहारों के देने की शिकायत कर सकते हैं। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हो रहे हैं। कलेक्टर आर्य ने कम्युनिकेशन टीम के सदस्यों से कहा कि चुनाव के दौरान कम्युनिकेशन टीम का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है। अतः सभी उन्हें दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं।
