X 2
शेयर करें

सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित शाखाओं में अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव, कार्यप्रणाली तथा नागरिकों को समय पर सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़े कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो और प्रत्येक कार्य पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ संपन्न किया जाए। साथ ही रिकॉर्ड रूम एवं पुरानी तहसील में दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने और कार्यों में गति देने पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान हों यही हमारी प्राथमिकता होना चाहिए।

1001093368

कलेक्टर संदीप जी.आर. नकल शाखा पहुंचे, जहाँ उन्होंने नकल प्राप्त करने हेतु उपस्थित व्यक्तियों से चर्चा की एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नकल शाखा में कोई भी आवेदन सीधे स्वीकार न किया जाए। सभी आवेदन लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ही लिए जाएं तथा उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नकल शाखा के पटल पर नकल संबंधी लगने वाले शुल्क को साफ एवं स्पष्ट शब्दों में अंकित किया जाए।

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि कार्यालय का वातावरण स्वच्छ और नागरिक हितैषी होना चाहिए ताकि आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय परिसर में स्वच्छता एवं साफ-सफाई बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य किया जाए और उल्लंघन की स्थिति में जुर्माने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में नकल शाखा, लोक सेवा केंद्र, रिकॉर्ड रूम एवं पुरानी तहसील का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अविनाश रावत, संयुक्त कलेक्टर राजनंदनी शर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!