N 6
शेयर करें

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर एवं सुगमता से मिले,निगम परिसर को स्वच्छ एवं साफ बनाएं – कलेक्टर संदीप जी आर
सागर । सागर नगर निगम अंतर्गत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित हितग्राही को समय पर सुगमता से मिले यह सुनिश्चित किया जाए साथ ही नगर निगम परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने आज नगर निगम कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, संयुक्त कलेक्टर आरती यादव, नगर निगम उपायुक्त एसएस बघेल सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर संदीप जी आर ने आज नगर निगम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सुगमता से एवं समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की किसी भी हितग्राही को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आने वाले हितग्राहियों को प्रमाणपत्र बनने हेतु लगने वाला उचित समय प्रदान किया जावे एवं प्रदान किए गए समय पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जो भी चाहा गया है उसको प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा को तत्काल नगर निगम के नवनिर्मित भवन में भूतल पर स्थानांतरित पर किया जाए जिससे कि यहां आने वाले हितग्राही किसी प्रकार से परेशान न हो और उनको बैठने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के संपूर्ण परिसर को स्वच्छ एवं साफ बनाए रखने के लिए विशेष तीन दिवसीय अभियान चलाएं सभी शाखों में उपलब्ध रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जावे उन्होंने कहा कि जो भी अनुपयोगी सामग्री है उसको विनष्टीकरण किया जाए।

कलेक्टर संदीप जी आर ने जन्म-मृत्यु शाखा, राजस्व विभाग, पेंशन विभाग,  एनआरएलयूएम विभाग, फायर ब्रिगेड विभाग, अतिक्रमण शाखा, जलप्रदाय शाखा, नगर निगम परिसर में सुलभ कॉमप्लेक्स सहित अन्य विभागों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर संदीप जी आर ने भवन भूमि शाखा में नामांतरण एवं पुराना रिकॉर्ड निकलवाने आये नागरिकों से भी चर्चा की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारीयों को दिये। उन्होंने निर्देश दिए की जन सामान्य से जुड़े सभी विभागों को दो दिवस के अंदर स्मार्ट सिटी द्वारा नगर निगम के नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित करें जिससे कि यहां आने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिले और उन्हें कोई भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!