B 9
शेयर करें

देखी स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वास्थ्य लाभ ले रहे व्यक्तियों से ली जानकारी

सागर । कलेक्टर संदीप जी आर देर शाम औचक निरीक्षण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाएं देख, स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे व्यक्तियों एवं उनके परिजनों से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम रविश श्रीवास्तव तहसीलदार मोहित जैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं जिलेवासियों को आसानी से एवं सुगमता से मिल सकें इसके लिए कलेक्टर द्वारा लगातार विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षक किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में कलेक्टर संदीप जी आर देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा पहुंचे जहां उन्होंने विस्तार से निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहे व्यक्तियों, उनके परिजनों एवं माताओं से स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर संदीप जी आर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशव वार्ड, लेवर रूम, जनरल ओपीडी, स्टोर रूम, आपातकालीन वार्ड, नर्सिंग रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहें इसके लिए दवाओं का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित किया जावे। इसी प्रकार ऑक्सीजन सहित अन्य सर्जिकल संसाधन भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक्स-रे के लिए टेक्नीशियन की ड्यूटी निर्धारित की जावे जिससे कि आने वाले व्यक्तियों का समय पर एक्स-रे सहित अन्य परीक्षण किया जा सके। उन्होंने सामान्य जांच के लिए भी पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर एवं अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं सफाई कर्मियों की रोस्टर के हिसाब से 24 घंटे ड्यूटी सुनिश्चित की जावे जिससे कि अस्पताल परिसर स्वच्छ एवं साफ रहे। उन्होंने पेयजल के लिए लगाए गए वाटर कूलर की भी समय-समय पर सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहे एवं कॉल आने पर तत्काल उसको रवाना किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर के मुख्य गेट पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं पैथोलॉजिस्ट के नाम, मोबाइल नंबर एवं उनकी ड्यूटी समय का चार्ट चस्पा किया जावे जिससे कि किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े और आसानी से उसका स्वास्थ्य परीक्षण हो सके।

कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले की शिक्षा स्वास्थ्य संस्थाओं का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है जिससे की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके और यह निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!