w 3
शेयर करें

सागर । कलेक्टर संदीप जी आर ने राहतगढ़ वाटरफॉल का निरीक्षण किया एवं वहां मौजूद पर्यटकों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं सौंदर्य के लिए राहतगढ़ वॉटरफॉल अद्भुत है। राहतगढ़ वॉटरफॉल ऐसा प्राकृतिक सौंदर्य है जो देखते ही बनता है बरसात के मौसम में वॉटरफॉल की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने सभी पर्यटकों से कहा कि यहां आए और वाटरफॉल का मजा लें। उन्होंने सभी से अपील भी की कि राहतगढ़ वॉटरफॉल हमारी प्राकृतिक धरोहर इसे साफ स्वच्छ बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है, यहां स्वच्छता बनाए रखें।

1000964892

वाटरफॉल में प्लास्टिक बोतल आदि न डाले।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए वाटरफॉल के चारों तरफ प्लास्टिक सामग्री को बैन रखें एवं पान तंबाकू के पाउच को भी प्रतिबंधित किया जाए।

1000964896

कलेक्टर संदीप जी आर ने वाटरफॉल देखने आने वाले पर्यटकों से चर्चा करते हुए अपील की कि वह यहां पर आकर वॉटरफॉल का आनंद अवश्य लें लेकिन अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें बरसात के मौसम में अत्यधिक पानी आने के कारण पर्यटक वॉटरफॉल को उचित दूरी एवं सुरक्षित रहते हुए देखें वाटरफॉल के अत्यधिक नजदीक जाने से बचें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी एसडीएम अशोक सेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!