सागर । कलेक्टर संदीप जी आर प्रत्येक मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन के विभिन्न शिकायतकर्ताओं से समक्ष में बात करते हैं। वे रेंडम रूप से छांटी गई शिकायतों, संबंधित शिकायतकर्ताओं तथा विभागीय अधिकारियों को बुलाकर उनकी समस्याओं को निराकृत करते हैं।
इसी क्रम में आज कलेक्टर ने जिन शिकायतकर्ताओं से बात की उनमें राशन पात्रता पर्ची ना बन पाना , फसल चोरी की शिकायत, फसल सर्वे ना हो पाने संबंधी समस्या, राशन पात्रता पर्ची चालू नहीं होना , आवागमन का रास्ता अधूरा होना जैसी समस्याएं बताईं गईं।
उक्त शिकायतों पर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को अविलंब राशन पात्रता पर्ची बनवाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार फसल चोरी की समस्या के संबंध में तहसीलदार को रोवर से पुनः सीमांकन और आवश्यक जांच कर सर्वे के निर्देश दिए। आवागमन के रास्ते के संबंध में जैसीनगर तहसीलदार को मौके पर जांच कर समस्या सुलझाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे शिकायतकर्ताओं से स्वयं बात करें और शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को उसी दिन अटेंड करते हुए शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण रूप से बंद कराएं।