H 4
शेयर करें

कलेक्टर को अपने बीच पाकर उत्साहित हुए अनुसूचित जाति छात्रावास के छात्र

सागर । लक्ष्य बड़ा रखें सफलता अवश्य मिलेगी, समन्वय, संकल्प, मितव्ययिता के साथ रहकर पढ़ाई करें। उक्त विचार कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बुधवार को देर शाम सिरोजा स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास पहुंचकर छात्रों से चर्चा के दौरान व्यक्त किए। कलेक्टर संदीप जी आर जब देर शाम सिरोजा अनुसूचित जाति छात्रावास पहुंचे तब कलेक्टर को अपने बीच पाकर छात्र भारी उत्साहित दिखे और कहा की आज पहली बार हम सब के बीच में सागर कलेक्टर आए हैं और उन्होंने हम सभी का मनोवल बढ़ाया है।

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि आप सभी अपने लक्ष्य को हमेशा बड़ा बनाकर पढ़ाई करें एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि हारना या असफल होना बुरी बात नहीं है किंतु लक्ष्य को छोटा रखना बहुत ही बुरी बात है। इसलिए हमेशा अपने लक्ष्य एवं संकल्प को बड़ा रखें सफलता आपके पास अवश्य आएगी। उन्होंने कहा कि आप सभी समन्वय के साथ  पढ़ाई करें जिससे आपके साथ रहने वाले छात्रों को यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप उसका निराकरण भी करें। उन्होंने कहा कि आपकी जो भी समस्याएं हैं उसको तत्काल दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं आप सब भी समस्याओं के निराकरण करने में सहयोग करें, कोई भी कार्य घर का हो या बाहर का यदि खुद किया जाए तो वह अवश्य ही पूरा होता है। इसलिए इस छात्रावास को अपना समझे और कार्य करते हुए पढ़ाई करें।

कलेक्टर संदीप जी आर ने लगभग 30 से 45 मिनट की चर्चा के दौरान छात्रों से उनके अध्ययन की जानकारी प्राप्त की और अपना अनुभव भी शेयर किया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तार से बताया भी और कहा कि लक्ष्य साथ यदि आप मेहनत करते हैं तो सफलता अवश्य मिलेगी। कलेक्टर ने छात्रों से विस्तार से चर्चा की सभी छात्रों ने अपने-अपने अनुभव भी बताए और पढ़ाई में आने वाली समस्याओं एवं कठिनाइयों के संबंध में भी बताया जिस पर कलेक्टर ने कठिनाइयों को दूर करने के टिप्स भी बताएं।

छात्रावास में शत प्रतिशत हो प्रवेश

कलेक्टर संदीप जी आर ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में शत प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने कहा कि प्रवेश के लिए शनिवार को शिविर भी आयोजित करें एवं विद्यालयों में जानकारी हेतु जन जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि सभी छात्रावासों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि सभी छात्रावासों में वर्षा को देखते हुए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं एवं समय-समय पर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर भी लगाए। उन्होंने कहा कि सभी छात्रावासों के चारों तरफ पर्याप्त रोशनी हेतु प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जावे एवं पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!