पेड़
शेयर करें

एक पेड़ अपनी माँ के नाम जरूर लगाएं और देखरेख करें: कलेक्टर

छतरपुर/विन्द्रावन विश्वकर्मा

छतरपुर I पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्ध प्राण वायु के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान का छतरपुर जिले में भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले में ब्लॉक स्तर पर बडे़ एरिया में फ्रूट फॉरेस्ट लगाए जा रहे। इसके पूर्व भी शहर के देरी रोड, खोंप, मुड़ेहरा सहित जिले के कई ग्रामों में ब्लॉक स्तर पर लगाए गए फ्रूट फॉरेस्ट में लगाए गए। कलेक्टर के निर्देशन में जिले की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर कई फ्रूट फॉरेस्ट लगाए गए हैं। जिनका संरक्षण स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किया जा रहा। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त भी बन रहीं हैं।

मंगलवार को जनसंपर्क विभाग छतरपुर द्वारा एक पेड़ अपनी माँ के नाम अभियान के तहत छतरपुर शहर के स्व. पं. देशराज पेटेरिया पार्क में कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन एवं मुख्यातिथ्य में पत्रकारों के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 101 फलदार पौधों को रोपा गया। जिसमें आम, अमरूद, जामुन, कटहल इत्यादि पौधों को रोपा गया। इस अवसर पर कलेक्टर जी.आर. ने कहा कि क्लाईमेट चेंज के चलते पौधारोपण करना आवश्यक है ताकि पेड़ों के संख्या बढ़ने से तापमान का संतुलन बना रहे। उन्होंने कहा जिले में फ्रूट फॉरेस्ट में एक मिलियन फलदार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक लगभग 4 लाख पौधे रोपे गए हैं। उन्होंने जिलेवासियों से एक पेड़ अपनी माँ के नाम अभियान से जुड़कर पौधा लगाने एवं उनकी नियमित देखरेख करने की अपील की है। इस अवसर पर जनसंपर्क, वन विभाग एवं नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!