निरीक्षण
शेयर करें

सागर I लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ सागर जिले से नरसिंहपुर जिले के बीच को जोड़ने वाली अंतर जिला सीमा तीतरपानी पहुंचकर एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम मुनव्वर खान, एसडीओपी देवरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने चेक पोस्ट पर निर्देश दिए कि सभी वाहनों का शालीनता एवं उचित व्यवहार करते हुए चेकिंग करें। उन्होंने कहा कि चेक पोस्टों पर 24 घंटे 8-8 घंटे के हिसाब से ड्यूटी लगाएं एवं चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए, जिससे कि उनकी रिकॉर्डिंग भी की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी वाहनों को सूक्ष्मता के साथ चेक करें।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने निर्देशित किया कि चेक पोस्ट पर पुलिस बल भी 24 घंटे तैनात रहे एवं संबंधित थाने से समन्वय के साथ कार्य करें । पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि चेक पोस्ट के दोनों तरफ आवश्यक बैरिकेडिंग की जावे जिससे वाहन की गति धीमी और वह आसानी से रुके। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी चेक करने वाले वाहनों का रजिस्टर पर नंबर नोट करें। कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने अपने समकक्ष फोर लाइन 44 पर चल रहे अंतर राज्यीय ट्रकों की चेकिंग भी कराई।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!