सागरI पूर्व मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेत्री इमरती देवी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के बाद महिलाओं में रोष व्याप्त है। जनसंपर्क के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सागर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस सदा ही महिला विरोधी रही है। कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं के मन में महिलाओं के प्रति कितनी घृणा है यह जीतू पटवारी के बयान से साफ झलकती है। जीतू पटवारी के बयान से महिलाओं के प्रति कांग्रेस की घृणित मानसिकता उजागर हुई है। जिसकी सभी महिलाएं घोर निन्दा करतीं है। श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि जीतू पटवारी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा नारी शक्ति सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
जीतू पटवारी का ब्यान अमर्यादित: पारुल साहू
वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अमर्यादित बयान की पूर्व विधायक पारुल साहू ने निंदा करते हुए कहा कि जीतू पटवारी का बयान अमर्यादित है। में इसकी निंदा करती हू उन्होंने कहा की प्रियंका गांधी से पूछती हूं क्या वह ऐसे बयानों का समर्थन करती हैं ?
