सागर I सागर स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए पुराने आरटीओ परिसर स्थित वर्किंग वूमेन हॉस्टल में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। इस हॉस्टल में विभिन्न प्रकार के कार्य करने हेतु सागर शहर में आने वाली कामकाजी महिलाओं,लड़कियों को ठहरने की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये शहर में सर्वसुविधा युक्त कामकाजी महिला छात्रावास (वर्किंग वूमेन हॉस्टल) बनाया गया है। यहां शासकीय,अर्द्ध शासकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी कार्यालयों,संस्थानों में कार्यरत कामकाजी महिलाओं को ठहरने के लिये सुरक्षित एवं सर्वसुविधा युक्त आवास की व्यवस्था है।
वर्किंग वुमन हॉस्टल में महिलाओं के लिए व्यवस्थित व सुरक्षित पार्किंग एवं वॉकिंग ट्रेक भी है। हॉस्टल में कुल 42 महिलाओं हेतु सिंगल बेडरूम, डबल शेयरिंग बेडरूम, ट्रिपल शेयरिंग बेडरूम सुविधा सहित बने किचिन व डाइनिंग हॉल, गार्ड रूम, टॉयलेट फेसिलिटी, शॉप, बच्चों के लिए बनाए गए डे-केयर रूम आदि सहित यहां की विभिन्न सुविधाओं से सिंगल कामकाजी महिलाओं को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस छात्रावास को सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षित बनाया गया है साथ ही सुरक्षागार्ड हेतु भी प्रावधान किया गया है जिससे यहां रहने वाली कामकाजी महिलाएं सुरक्षित आवास का लाभ ले सकें।
कामकाजी महिलाओं के लिए पुराने आरटीओ कार्यालय परिसर में तीन मंजिला छात्रावास तैयार किया गया है। जिसमें वातानुकूलित, गैर वातानुकूलित कमरे हैं जिसमें एक बिस्तर का, दो बिस्तर, तीन बिस्तर एवं चार बिस्तर वाले कमरे मौजूद हैं। कामकाजी महिलाएं अपने हिसाब से कमरों को ले सकती हैं एवं रह सकती हैं।
कामकाजी छात्रावास में कम से कम कीमत पर दोनों टाइम का खाना, नाश्ता, चाय की भी उपलब्धता रहेगी। कामकाजी छात्रावास संचालन के लिए महिला बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया है।
यह आवासीय मेस युक्त छात्रावास रहवास सुविधा शासकीय /अर्द्ध शासकीय / मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्था केवल महिला कर्मियों के लिए ही रहेगी।
छात्रावास में प्रवेश हेतु सम्पर्क सूत्र
इस छात्रावास में प्रवेश आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक महिला/लड़की उम्मीदवार प्रवेश हेतु निम्न संपर्क सूत्र पर संपर्क कर सकतीं हैं-अधीक्षिका सोनम नामदेव सीडीपीओ सागर 74893 54080, सहायक अधीक्षिका रक्षा दुबे प्रशासक वन स्टाप सेंटर 8223946908, केसर लडिया कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी 9516081020।
