ज्योति शर्मा/सागर। गुरुवार को आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष डीके सिंह के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल नई गल्ला अनाज मंडी खुरई रोड पहुंचकर किसानों को डीएपी खाद की हो रही समस्या को लेकर वहां किसान भाइयों के साथ निरीक्षण किया एवं कृषि मंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सोपा गया। आम आदमी पार्टी जिला इकाई द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में जिला प्रशासन को बताया गया कि मान्यवर मध्य प्रदेश की 70% आबादी कृषि पर आधारित होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है किंतु किसान अपने डीएपी खाद की समस्या को लेकर आए दिन परेशान हो रहे हैं अतः आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर आपसे मांग करती है कि किसानों की डीएपी खाद और बिजली समय पर उपलब्ध कराई जाए। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान आप पार्टी जिला अध्यक्ष इंजी डीके सिंह ने जिला प्रशासन को अवगत कराया कि किसान रोज सुबह 5:00 बजे से केंद्र आते हैं और सारे दिन भूखे प्यासे लाइन में लगे रहते हैं, इसके बाद भी उन्हें डीएपी खाद नहीं मिलती साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर की तरफ से मार्कफेड प्रबंधक और जिला प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से मांग की किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सके इसके लिए अतिरिक्त वितरण काउंटर बनाया जाए।
जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज ने बताया कि चिठ्ठी से निकले सीएम नहीं ले पा रहे हैं किसानों के हित में एमएसपी जैसे महत्वपूर्ण निर्णय।
प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष डीके सिंह, सचिव हृदेश पाटकर , जिला उपाध्यक्ष एस के खत्री , भगवान सिंह ठाकुर, लक्ष्मीकांत राज,हरिशंकर तिवारी, नरेंद्र अहिरवार ,बबलू चौधरी ,अमर चौधरी, रामसेवक पवार, भगवान सिंह लोधी, अखिलेश जैन, सुरेंद्र कुमार चौहान ,वीरेंद्र कबीरपंथी, असलम खान, राहुल पवार, राज पवार, भगवान दास, बारेलाल पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
