विकसित भारत संकल्प यात्रा में किसानों ने देखा ड्रोन से यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन
विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले के जिन ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है उन ग्राम पंचायतो में ड्रोन के माध्यम से तरल नैनो यूरिया, डीएपी खाद एवं कीटनाश्क दवाओ का छिडकाव करने की अपील किसानो से की जा रही है साथ ही साथ इसका प्रदर्शन भी मौके पर किया जा रहा है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक बी एल मालवीय ने बताया कि ड्रोन विधि से छिड़काव करने पर किसानो को कम समय में अधिक क्षेत्र में छिडकाव सुगमता से किया जा सकता है जिससे किसानो की लागत में कमी आएगी एवं खाद का समान मात्रा में पूरे खेत की फसल पर छिडकाव किया जा सकता है।
ड्रोन द्वारा छिडकाव करने पर मजदूरो की समस्या नहीं रहेगी साथ ही छिडकाव करते समय मजदूरो को होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा। विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम के तहत सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर किसानो को ड्रोन के माध्यम से छिडकाव करने हेतु अभिप्रेरित किया गया साथ ही साथ ड्रोन की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारियां विभागीय अधिकारियों के द्वारा किसानो को दी जा रही है।