किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का वितरण 28 फरवरी को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का वितरण 28 फरवरी को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया। जिला मुख्यालय पर उपरोक्त कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम में लाभांवित होने वाले किसानबंधुओ को भी आमंत्रित किया गया।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि आज जिले के 2 लाख 92 हजार से अधिक किसान 16वीं किस्त के माध्यम से लाभान्वित हुए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल राशि रूपये 6000 तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है।
