मतदान
शेयर करें

सागरI सागर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र में तेज गर्मी के बावजूद मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया। युवा, महिलाओं के अलावा अनेक बुजुर्ग ऐसे भी थे जो अपने साधनों से मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। इनमें से कुछ ऐसे भी थे जो वयोवृध्द होने के साथ ही वे बीमार थे। किसी को लकवा था, तो कोई लाठी टेकते हुए मतदान केंद्र पहुंचा। कुछ बुजुर्गों ने व्हीलचेयर का सहारा लेकर मतदान किया और लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
जैसीनगर ब्लॉक के सरखडी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 136 में 79 साल के उद्दी चलने फिरने में असमर्थ है। वे अपने पड़ोसी दीपक के साथ व्हीलचेयर पर मतदान के लिए पहुंचे थे। जैसीनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अगरिया के ग्राम सूखा निवासी प्रेम बाई 83 वर्ष की है। उन्होंने भी आज बिलहरा के मतदान केंद्र क्रमांक 226 में मतदान किया। मतदान के बाद प्रेम बाई ने कहा कि सबकी भलाई के लिए वोट देना उन्हें अच्छा लगता है। इसी केंद्र पर अपने बेटे अभिषेक के साथ आई 80 वर्षीय बुजुर्ग फूलरानी पटेल मतदान के बाद कहती है कि मतदान स्थल पर सबसे मिलकर अच्छा लगता है। यह भी पता चलता है कि शासन- प्रशासन कैसा चल रहा है। व्यवस्था देखकर उन्हें प्रसन्नता भी हुई। 80 वर्षीय जुम्मी खान की भी यहीं प्रतिक्रिया थी ।
शासकीय उमावि बिलहरा स्थित मतदान केंद्र के आकर्षक साज सज्जा ने मतदाताओं को प्रभावित कर रखा था।  यहां 6 मतदान केंद्र बनाए गए थे माहौल ऐसा जैसे कोई शादी ब्याह हो रहा हो।

सागर के डिग्री कालेज में बी.ए. फायनल की छात्रा साक्षी नेमा भी यहां वोट देने आई थी। वह पहली बार वोट डाल रही थी। मतदान के बाद उसने कहा देष के लिए मतदान बहुत जरूरी है।
सागर ब्लाक के बिदवास स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 253 में अर्चना रजक ने भी पहली बार मतदान किया। एक्सीलेंस कालेज सागर की बीए फायनल की छात्रा अर्चना ने कहा मतदान हमारा अधिकार है, उसका उपयोग  करना चाहिए।
बिदवास में खेती किसानी करने वाले 72 वर्षीय मल्थू शुरू से वोट डाल रहे है। वे कहते है कि देश की तरक्की के लिए वोट जरूरी है। शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बंसिया, ब्लाक सागर, विधान सभा क्षेत्र सुरखी के मतदान केन्द्र क्रमांक 268 00से बेरसला में मतदान करने आई 70 वर्षीय देवका कुर्मी का भी कहना था कि वे देष के लिए वोट देने आई है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!