ज्योति शर्मा/सागर। रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय के प्रथम कुल गुरु डॉ विनोद कुमार मिश्रा , कुलसचिव डॉ शक्ति जैन एवं सहायक कुलसचिव पंचम सनोडिया ने रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर से संबद्ध जिला दमोह के चार महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय, शासकीय आदर्श महाविद्यालय एवं डॉ विजय लाल स्मृति महाविद्यालय उपरोक्त सभी महाविद्यालयों में उपलब्ध संसाधन, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल सुविधाएं, संचालित कक्षाएं एवं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया। समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों से चर्चा के दौरान माननीय कुलगुरु ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किए कि कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य हो, विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सके एवं विद्यार्थियों का जीवन सफल होने के साथ साथ सार्थक हो सके । विद्यार्थियों में सामाजिक भावना का विकास होना आवश्यक है जिससे सामाजिक कल्याण में विद्यार्थी अपना योगदान दे सके । शासकीय आदर्श महाविद्यालय में कम हुए प्रवेश को लेकर कुलगुरु ने चिंता व्यक्त की एवं प्रवेश बढ़ाने के प्रयास पर जोर दिए एवं रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रम संचालित किए जाने हेतु प्राचार्यों से चर्चा की ।
