हॉस्टल ब्रोशर
शेयर करें

सागर I डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के युवक छात्रावास के ब्रोशर का लोकार्पण कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कियाI इस अवसर पर उन्होंने ब्रोशर का अवलोकन किया और उसमें उपलब्ध करायी गयी सूचनाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए प्रतिपालक मण्डल को शुभकामनायें प्रेषित की और कहा कि छात्रावास का यह ब्रोशर छात्रावास का आईना बनेगा ऐसा मुझे विश्वास हैI इससे छात्रावासी विद्यार्थी छात्रावास सम्बन्धी सूचनाओं, नियमों से भलीभांति परिचित हो सकेंगेI साथ ही उन्होंने सभी प्रतिपालकों और छात्रावासी विद्यार्थियों का आह्वान किया कि विश्वविद्यालय छात्रवासों में पढ़ने-रहने और सीखने के लिए श्रेष्ठतम वातावरण निर्मित करने हेतु तत्पर रहेंI कुलपति ने पहली बार छात्रावास ब्रोशर के प्रकाशन के लिए मुख्य प्रतिपालक प्रो. रत्नेश दास को बधाई दी और इसी तरह निरंतर रचनात्मक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित कियाI

इस अवसर पर कुलसाचिव डॉ. सत्य प्रकाश उपाध्याय, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. बबलू राय, डॉ, गौतम प्रसाद, डॉ. आशुतोष, डॉ. अरविन्द गौतम, डॉ. वीरेंद्र मटसानिया, डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. अभिज्ञान द्विवेदी और प्रवीण राठौर उपस्थित रहेI


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!