कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप मे देश का करेंगे प्रतिनिधित्व
सागर के 4 कूडो खिलाड़ी शामिल।
सागर । सूरत में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायल का आयोजन 8 एवं 9 फरवरी को सूरत के एथलीटिका जिम में किया गया था जिसमे भारतीय कूडो टीम जा चयन किया गया जिसमे मध्य प्रदेश के 8 खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम मे अपना स्थान सुनिश्चित किया गया।
सभी चयनित खिलाडियों को ट्रायल उपरांत चयन प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। चयन प्रक्रिया कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया के द्वारा आयोजित की गई थी जिसके मुख्य चयनकरता नेशनल टीम के चीफ कोच हंशी मेहुल वोरा थे।
म. प्र. कूडो एसोसिएशन के सचिव हरिकांत तिवारी ने बताया की इस चयन प्रक्रिया मे देश के कई कूडो खिलाडियों ने भाग लिया। इस चयन प्रक्रिया मे मध्य प्रदेश के 8 खिलाडियों का चयन किया गया है। इन सभी खिलाडियों ने मध्य प्रदेश कूडो एसोसिएशन के प्रेजिडेंट एवं मुख्य प्रशिक्षक डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान के नेतृत्व मे भाग लिया।
यह यह प्रतियोगिता जुलाई 2025 में बुल्गारिया यूरोप में होना है यह सभी खिलाड़ी कूदो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हमारे सागर के खिलाड़ी किसी से काम नहीं हैं। ये सागर नगर का नाम देश विदेश मे रौशन कर रहे हैं। हम भी इनके प्रशिक्षण मे किसी चीज की कमी नहीं रहने देंगे।
चयनित खिलाडियों मे सागर के सोहेल खान, उत्कर्ष पटेल, आर्यन सिंह, वैष्णवी सिंह।भोपाल जिले से मंथन टैंक, स्वालेह खान। सतना जिले से प्रतीक सिंह, अथर्व गुप्ता का नाम शामिल है।