IMG 20250123 WA0029
शेयर करें

सागर। आज शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया।
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने बजट में 12 लाख रू.तक की आय पर टैक्स छूट देने के फैसले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह मिडिल क्लास को बड़ी राहत देगा और उनकी आर्थिक हालत मजबूत करेगा।
लारिया ने कहा कि सरकार ने मिडिल क्लास की अहमियत समझी है जिससे लोग ज्यादा बचत और निवेश कर पाएंगे। इससे देश की इकोनॉमी भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि ” मिडिल क्लास मजबूत होगा तो देश भी आगे बढ़ेगा”
इस बार के बजट में आम जनता को राहत देने के लिए कई चीजों के दाम घटाए गए हैं। सरकार ने इस बजट में आम लोगों को और कारोबारियों को राहत देने की कोशिश की है।
अब बुनकर के बने कपड़े और चमड़े के समान अब सस्ते होंगे। जीवन रक्षक और कैंसर की दवाई सस्ती कर दी गई है जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। एलईडी और एलसीडी टीवी के दाम घटेंगे, इस पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। लिथियम आयन बैटरी अब सस्ती होगी जिससे ईव्ही और मोबाइल बैटरी के दाम भी कम हो जाएंगे। टैक्स स्लैब में बदलाव से टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना का विस्तार करते हुए 3 करोड़ अतिरिक्त परिवारों को आवास देने का निर्णय कमजोर वर्ग के लिए सौगात है। इस योजना में 5.36 करोड़ रू.खर्च किये जाऐंगे। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा देने और 5 लाख रू.का हेल्थ कवर का लाभ दिया जाएगा।
किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर केसीसी के तहत संशोधित ब्याज छूट योजना के तहत कर्ज 3 लाख से बढ़कर 5 लाख रू. किया जा रहा है।
इस बजट में मध्यम वर्ग, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, युवाओं, व्यापारियों और मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए बड़े ऐलान से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!