सागर I केन्द्रीय जेल सागर में बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय के समन्वय से ’’विशेष स्वास्थ्य परीक्षण सह विधिक सहायता शिविर’’ आयोजित किया गया I
उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार केन्द्रीय जेल सागर में रविवार को बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय के समन्वय से प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एम.के. शर्मा की उपस्थिति में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण सह विधिक सहायता शिविर आयोजित किया गया।

तत्संबंध में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जबलपुर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल द्वारा सुबह 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके बाद प्रधान जिला न्यायाधीश एवं उपस्थित अधिकारीगण द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा उपस्थित बंदीगण को संबोधित करते हुये कहा कि समस्त बंदीगण अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहें एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें व उपरोक्त आयोजित ’’ स्वास्थ्य परीक्षण सह विधिक सहायता शिविर’’ में उपस्थित विभिन्न रोगों के चिकित्सीय विशेषज्ञों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क औषधि प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें एवं शिविर में उपस्थित लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स तथा पैनल अधिवक्तागण के माध्यम से अपने-अपने लंबित प्रकरणों की जानकारी के साथ-साथ अपनी विधिक समस्याओं का भी समाधान करें।
उक्त आयोजित शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के सचिव अजय सिंह, जिला रजिस्ट्रार/न्यायिक मजिस्टेट प्रीतम बंसल, जेल अधीक्षक मानेन्द्र सिंह, अधीक्षक बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज राजेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन आर.एस. जयंत, उप अधीक्षक बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज, डॉ. एस.पी.सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी योगेश बंसल, केन्द्रीय जेल, कर्मचारीगण व पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे।
