आज जिला रोजगार कार्यालय सागर में केम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। सभी कंपनीयों द्वारा प्रतिनिधियों के साक्षात्कार लिए गये I आयोजित केम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में साक्षात्कार हेतु कुल 214 आवेदक उपस्थित हुये। केम्पस प्लेसमेंट ड्राइव मे कंपनीयों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित होकर विभिन्न पदों के लिये 84 आवेदको का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।
